टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा चौका मारने वाले खिलाड़ी,इस भारतीय खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा चौके,
टेस्ट क्रिकेट एक बड़ा फार्मेट है,टेस्ट क्रिकेट 90, ओवर का खेला जाता है इसमें बल्लेबाज को काफी समय मिलता है, जिसमे बल्लेबाज धीमी रफ्तार मे रन बनाते हैं, और छक्के बहुत कम मारते हैं, टेस्ट क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज हो वह ज्यादातर चौका ही मारता है, इस फार्मेट मे कई बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा चौका मारने का रिकार्ड बना दिया है, जिसका टूटना मुश्किल लग रहा है, तो चलिए बात करते हैं, उन बल्लेबाजों की जिसने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके मारे है,
(1) सचिन तेंदुलकर: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका लगाने की लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है, सचिन तेंदुलकर ने कुल 200, मैच खेले है, इन मैचों मे उन्होंने 329, पारियों मे बैटिंग की है, और 2058, चौके लगाया है, सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन भी बनाया है, इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 15000, रन और 51, सतक है, सचिन तेंदुलकर भारत के महान बल्लेबाज हैं, क्योकि इन्होंने सभी फार्मेट मे सबसे ज्यादा रन बनाया है,टेस्ट क्रिकेट में इनका रिकार्ड अभी तक कोई नही तोड़ पाया है,
(2) राहुल द्रविड़ : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका लगाने की लिस्ट में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर आते हैं, इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164, टेस्ट की 286, पारियों मे 1654, चौके लगाए है, राहुल द्रविड़ भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन भी बनाया है, इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 13288, रन है, और टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने 36, सतक भी लगाया है,
(3) ब्रायन लारा : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका लगाने की लिस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा तीसरे नंबर पर आते हैं, इन्होंने 131, मैच की 232, पारियों मे 1559, चौके लगाए, है, ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक खिलाड़ी है इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कई रिकार्ड ऐसे भी है, जिनका रिकार्ड टूटना मुश्किल है, ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट मे एक पारी मे सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकार्ड है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400, रन बनाया था, इस रिकार्ड को आज तक कोई भी खिलाड़ी नही तोड़ पाया है,
(4) रिकी पोंटिंग : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका लगाने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग चौथे नंबर पर आते हैं,इन्होंने कुल 168, टेस्ट मैच खेले है, इन्होंने टेस्ट मैच की 287, पारियों मे 1509, चौके लगाए हैं, पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11378, रन है, और इन्होंने 41, सतक भी लगाया है, टेस्ट क्रिकेट में पोंटिंग सतक मारने के मामले मे भी किसी से कम नही है, इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 41, सतक लगाया है,
(5) कुमार संगकारा : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका मारने की लिस्ट मे श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा पांचवे नंबर पर आते हैं, इन्होंने 134, मैचों की 233, पारियों मे 1491, चौके लगाये है, कुमार संगकारा ने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए, काफी रन बनाया है, इन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे 12000, se भी ज्यादा रन बनाया है, ये श्रीलंका टीम मे विकेटकीपर बल्लेबाज थे, इन्होंने विकेट के पीछे भी रहकर भी काफी अच्छा काम किया है,